Vigyanveer I Eco Friendly Rubber Sheet by A U Nachiketh Kumar I Rashtriya Bal Puraskar (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात कर्नाटक के पुत्तूर में रहने वाले छात्र नचिकेत कुमार की, जिनके एक अनोखे इकोफ्रेंडली नवाचार की मदद से कम लागत में ही अच्छी गुणवत्ता की रबड़ का उत्पादन किया जा सकता है। इस नवाचार के लिए नचिकेत को सम्मानित किया गया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से, ये पुरस्कार नवाचार, शैक्षिक उपलब्‍धि, समाज सेवा, बहादुरी, कला एवं संस्कृति तथा खेल के क्षेत्रों में असाधारण योग्‍यता तथा उत्‍कृष्‍ट उपलब्‍धियों वाले बच्‍चों को दिया जाता है।

Related Videos