Vigyanveer I Multipurpose Agriculture Tool by Konduru Seshadri I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात आंध्र प्रदेश के छात्र के. शेषाद्री की, जिन्होंने छोटे किसानों की मुश्किलों को समझा और बना डाला एक ऐसा अनोखा नवाचार जिससे खेती के एक नहीं बल्कि कई काम आसानी से किए जा सकते हैं। बड़ी बड़ी मशीनों के मुकाबले इस नवाचार को काफी कम कीमत में तैयार किया जा सकता है इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी ईंधन की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है। इस नवाचार के लिए शेषाद्री को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos