Vigyanveer I Flower Cleaning Machine by Yatendra I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहने वाले एक छात्र यतेन्द्र की, जिन्होंने धार्मिक स्थलों से निकलने वाले फूलों के कचरे से बना डाला सुगंधित इत्र। न फैक्ट्री और न ही किसी बड़ी मशीन की ज़रूरत सिर्फ मंदिर में जलने वाले दियों से बनाया इत्र। इस नवाचार के लिए यतेन्द्र को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos