Vigyanveer I Pedal Powered Multipurpose Machine by V Srihita I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात तेलंगाना राज्य के करीमनगर में रहने वाली एक छात्रा श्रीहिता की, जिन्होंने दिन भर काम में लगी रहने वाली अपनी मां की परेशानी देखकर बना डाली एक ऐसी मशीन जिससे कपड़े धोने, मसाला पीसने समेत घर के तमाम काम एक साथ किये जा सकते हैं, इतना ही नहीं इस मशीन को चलाने के लिए बिजली या फिर किसी तरह के ईंधन की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है। इस नवाचार के लिए श्रीहिता को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos