Vigyanveer I Chilli Bag Filling Machine by Uday Kiran Talluri I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात तेलंगाना के रहने वाले एक छात्र उदय किरण की, जिन्होंने मिर्ची की पैकिंग की वजह से किसानों के हाथों और पैरों में पड़ने वाले छालों को देखा तो कर डाला एक ऐसी मशीन का निर्माण जो इस काम को न केवल आसान बना सकती है बल्कि इस से पैकिंग करने वाले किसानों की त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होता है। इस नवाचार के लिए अशोक को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos