Solar Eclipse - 30 April 2022 (H)

30 अप्रैल को दुनिया के कई हिस्सो में सूर्यग्रहण का नज़ारा देखा गया । लेकिन ऐसी अदभुत खगोलीय घटना मंगल ग्रह पर भी घटित होती है । हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल पर सूर्य ग्रहण होने का वीडियो जारी किया जिससे पता चलता है कि मंगल ग्रह पर सूर्य ग्रहण कैसा दिखता है। नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने 2 अप्रैल को अपने अत्याधुनिक मास्टकैम-जेड कैमरे से मंगल ग्रह के चंद्रमा फोबोस को सूर्य और मंगल ग्रह के बीच आते हुए रिकॉर्ड किया है। मंगल के दो चांद हैं जिनमें फोबोस सबसे बड़ा है जो ग्रह की दिन में तीन बार परिक्रमा करता है।

Related Videos