SI units at CSIR-NPL, New Delhi (H)

भारत में भौतिकी आधारित अनुसंधान एवं विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 1947 में राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला एनपीएल की नींव रखी गई थी । देश अब आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है । इस दौरान सीएसआईआर की इस घटक इकाई ने राष्ट्रीय मापतौल मानक संस्थान के रूप में खुद को स्थापित किया है । साइंस टूर में आज हम आपको एनपीएल में मौजूद एसआई यूनिट्स की सैर करा रहे हैं । जो समय और माप-तौल के मानकों की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली इकाईयों का संरक्षण करती है । ज्ञान विज्ञान की एक रिपोर्ट

Related Videos