New Asteroids (H)

नासा की सिटिज़न साइंस परियोजना के तहत भारतीय स्कूली छात्रों ने 18 नए क्षुद्रग्रहों की खोज की है । हाल ही में खगोलीय पिंडों को आधिकारिक नाम और पदनाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ आइएयू ने इसकी पुष्टि की है। नासा की परियोजना के हिस्से के रूप में इंटरनेशल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलेबरेशन आईएएससी के साथ भारत की स्टेम एवं स्पेस नामक सगंठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह खोज परियोजना का आयोजन किया गया था।

Related Videos