James Webb Space Telescope (H)

28 दिसंबर को नासा के जेम्स वेब स्पेस टीलीस्कोप ने अपने पिछले पैलेट को सफलता पूर्वक खोलने का काम शुरू किया और कई चरण में चले तैनाती अभियान में टेलीस्कोप के सनशील्ड को सफलतापूर्वक तैनात कर दिया गया। यह टेलीस्कोप 25 दिसंबर को एरियन रॉकेट के ज़रिए फ्रेंच गुयाना स्थित लॉन्चिंग बेस से लॉन्च किया गया था। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो यह टेलीस्कोप 7 जनवरी के आसपास पूरी तरह तैनात हो जाएगा और 24 जनवरी तक अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंच जाएगा। यह टेलीस्कोप हबल टेलीस्कोप की तुलना में लगभग 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली यानी दुनिया का सबसे ताकतवर टेलिस्कोप है जो अंतरिक्ष से धरती पर उड़ रही चिड़िया को भी आसानी से पहचान सकता है।

Related Videos