Indian Spectrograph - Devasthal Optical Telescope (H)

आत्मनिर्भर भारत की तरफ़ बढ़ते क़दम में एक उपलब्धि और जुड़ गई है । हाल ही में देवस्थल ऑप्टिकल टेलिस्कोप में स्वदेशी स्पेक्ट्रोग्राफ़ लगाया गया है । आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान ‘एरीज़’ के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित इस स्पेक्टोग्राफ़ ने भारत की 3.6 मीटर ऑप्टिकल टेलीस्कोप की क्षमता को और बढ़ा दिया है । इसके द्वारा अब दूरस्थ आकाशीय पिंडों के मंद प्रकाश का भी पता लगाया जा सकेगा ।

Related Videos