IISc-Study on Shockwaves (H)

भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू के शोधकर्ताओं ने शॉक वेव्स यानी प्रघाती तरंगों के क्षेत्र में एक अध्ययन द्वारा नए नतीजे हासिल किए हैं। ये नतीजे वांतरिक्ष और वैमानिकी इंजीनियरिंग के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं । भारतीय शोधकर्ताओं की इस उपलब्धि से रॉकेट और हाइपरसोनिक वाहनों के विकास में एक सकारात्मक बदलाव आ सकता है ।

Related Videos