Water on the sunlit surface of the Moon (H)

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दावा किया है कि उसे चंद्रमा की सतह पर पानी होने को निर्णायक सुबूत मिले हैं । ये सफलता सोफ़िया नाम के एयरबोर्न-इंफ़्रारेड टेलीस्कोप द्वार मिली है। शोधकर्ताओं के मुताबिक़ पानी लूनर ग्लास केबुलबुलों में या फिर सतह पर मौजूद कणों के बीच जमा हुआ है और कठिन वातावरण केबावजूद भी बचा रहा ।

Related Videos