Jupiter Saturn Conjunction 2020 (H)

आगामी 21 दिसंबर को दुनिया एक अदभुत खगोली घटना की गवाह बनने जा रही है । इस दिन सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि एक दूसरे के सबसे नज़दीक होंगे। ये संयोग लगभग 397 साल बाद होने जा रहा है जब ये दोनो ग्रह आसमान में एक दूसरे को छूते से नज़र आएंगे। वैज्ञानिकों के मुताबिक़ 21 दिसंबर को इन ग्रहों के बीच की दूरी करीब 73.5 करोड़ किलोमीटर होगी जबकि धरती से इनके बीच की आभासी दूरी मात्र 0.06 डिग्री नज़र आएगी।

Related Videos