Saguna Rice Technique (H)

विज्ञान और तकनीक की समझ हर क्षेत्र में बेहतर समाधान दे सकती है । यही साबित किया है महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में रहने वाले चंद्रशेखर भड़सावले ने। इस प्रगतिशील किसान ने सगुणा राइस तंत्र विकसित कर पारंपरिक खेती की कमियों को दूर कर दिया है। महाराष्ट्र के ज्यादातर ज़िलों के किसान आज इसी तकनीक द्वारा धान और अन्य फसलें उगा कर दो से तीन गुना फायदा उठा रहे हैं।

Related Videos