Heat-Tolerant Varieties of Wheat (H)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिक जल्द ही गर्म मौसम में उगने वाले गेहूं की क़िस्म विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं। हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर में कार्यरत इनस्पायर के वैज्ञानिक डॉ. विजय गहलोत अनुवांशिक रूप से संवर्धित गेहूं की ऐसी किस्म की संभावनाएं तलाश रहे हैं जो गर्म मौसम को सह सके लेकिन उसके डीएनए क्रम में कोई मूल बदलाव ना हो। इसके लिए नए गेहूं की किस्म में दाने आने के विभिन्न चरणों के दौरान डीएनए मिथाइलेशन की भूमिका का अध्ययन किया जाएगा।

Related Videos