New method to control Sheath Blight Disease (H)

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं ने फ़सलों में लगने वाले शीथ ब्लाइट रोग को नियंत्रित करने की नई पद्धति विकसित की है। एनआईपीजीआर के शोधकर्ताओं ने ताज़ा अध्ययन में पाया कि राइजोक्टोनिया सोलानी फंग्ल की कार्यप्रणाली में संशोधन शीथ ब्लाइट रोग के खिलाफ़ प्रभावी रणनीति तैयार करने में सहायक हो सकता है ।

Related Videos