Dwarf Mango Variety (H)

कोटा, राजस्थान के एक किसान ने बारहों महीने फल देने वाली आम की किस्म विकसित की है । सदाबहार नाम से तैयार की गई ये क़िस्म फलों में लगने वाली प्रमुख बीमारियों और परेशानियों से मुक्त है । ये आम की नाटी प्रजाती है जिसे गमले में भी लगा कर साल भर फल लिए जा सकते हैं। करीब 15 साल की मेहनत के बाद ये आम की नई प्रजाति तैयार हुई है। जिसे राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत द्वारा मान्यता दी जा चुकी है । एनआईएफ़ ने आईसीएआर के राष्ट्रीय बागबानी अनुसंधान संस्थान को इस प्रजाति के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी है ।

Related Videos