Scientists Have Discovered Dinosaur Embryo (H)

एक दुर्लभ खोज में वैज्ञानिकों को लगभग 7 करोड़ साल पुराने अंडे में डायनासोर का भ्रूणमिला है । दक्षिणी चीन के जियांग्शी प्रांत में गांझोऊ शहर की चट्टानों में मिला अंडे का यह ऐसा जीवाश्म है जिसमें पहली बार डायनासोर पूर्ण सुरक्षित भ्रूण पाया गया है। इस भ्रूण को बेबी यिंगलियांग नाम दिया गया है । बर्मिंघम विश्वविद्यालय के जीवाश्म विज्ञानियों के मुताबिक़ यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति से संबंधित है जिसके दांत नहीं चोंच थी।

Related Videos