Long Distance Migration By Birds (H)

मुंबई स्थित बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के ताज़ा अध्ययन के मुताबिक़ पक्षियों के लिए कोई सीमा नहीं होती । छोटे पक्षी भी लंबी दूरी तक प्रवास करते हैं । लगभग 137 साल से पक्षियों और बायोडायवर्सिटी पर काम कर रही ये ग़ैर सरकारी संस्था लगातार भारतीय उपमहाद्वीप सहित दूसरे महाद्वीपों से आने वाले प्रवासी पक्षियों पर अध्ययन करती रही है । बीएनएचएस के हालिया अध्ययन से कई तरह की प्रजातियों के आवास, प्रजनन और प्रवास से संबंधित नई जानकारियां प्राप्त होंगी।

Related Videos