Neena Gupta Awarded DST-ICTP-IMU Ramanujan Prize (H)

भारतीय गणितज्ञ प्रोफेसर नीना गुप्ता को वर्ष 2021 के रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारतीय सांख्यिकीय संस्थान कोलकाता में गणित की प्राध्यापक नीना गुप्ता यह सम्मान पाने वाली तीसरी महिला और चौथी भारतीय विजेता हैं उन्हें अलजेब्रिक जियोमेट्री और कम्यूटेटिव अल्जेब्रा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस बार का डीएसटी-आईसीटीपी-आईएमयू रामानुजन पुरस्कार दिया गया है। रामानुजन प्राइज़ फॉर यंग मैथमेटिशियन गणित के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है जो हर साल विकासशील देशों के 45 वर्ष से कम आयु के यानी युवा गणितज्ञों को गणित में नई पहचान बनाने के लिए दिया जाता है।

Related Videos