Ashoka Chakra Awardee Rakesh Sharma - First Indian to Travel Space (H)

अंतरिक्ष में जाना तो सभी चाहते हैं लेकिन मौक़ा किसी एक को मिलता है। आज आपकी मुलाक़ात कराते हैं भारत के पहले और अब तक के इकलौते अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा जी से, जो इस इंतज़ार में हैं कि कब कोई उनके साथ ये गौरव बाँटेगा। कब गगनयान किसी भारतीय को अंतरिक्ष में ले जाएगा ? बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि धरती से अंतरिक्ष और अंतरिक्ष से धरती का सफ़र कैसा होता है ? बादलों के उस पार की दुनिया हमारी दुनिया को किस नज़र से देखती है ? अंतरिक्ष से रेगिस्तान और हिमालय कैसा दिखता है ? अंतरिक्ष में इंसान खड़ा क्यों नहीं हो पाता है ? धरती पर जीरो ग्रेविटी प्रशिक्षण कैसे होती है ? 36 साल पुराने अनुभवों को एक बार फिर हमारे साथ जी रहे हैं राकेश शर्मा जी। आप भी इन यादों का हिस्सा बन सकते हैं, आप भी इन अनुभवों का सुख पा सकते हैं हमारे साथ क्योंकि विज्ञान की बात हो रही है राकेश शर्मा जी के साथ।

Related Videos