Soil-Borne Plant Pathogens That Cause Diseases (H)

भारतीय वैज्ञानिकों के ताज़ा अध्ययन के मुताबिक़ जलवायु परिवर्तन भविष्य में चने की जड़ में होने वाली सड़न जैसी बीमारियां पैदा करने वाले मिट्टी जनित रोगजनकों को बढ़ा सकता है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित और वित्तपोषित यह अध्ययन इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फ़ॉर दि सेमी एरिड- ट्रॉपिक्स (ICRISAT) के जलवायु परिवर्तन उत्कृष्टता केंद्र द्वारा किया गया है। अध्ययन में देखा गया कि उच्च तापमान वाले सूखे की स्थिति और मिट्टी में कम नमी ड्राई रूट रॉट जैसी बीमारी के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। जड़ सड़न रोग के चलते पौधे की ताकत कम हो जाती है, पत्तों का रंग फीका पड़ जाता है और पौधों की बढ़त रुक जाती है वो मुरझा जाता है।

Related Videos