Vigyanveer I Weed Removal Machine by Prince Kumar I CSIR Innovation Award for School Children (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रहने वाले छात्र प्रिंस कुमार की, जिन्होंने किसानों के लिए धान की खेती में आने वाली मुश्किलों को समझा और बना डाली एक ऐसी मशीन जो आसानी से रोपे हुए धान में से खर-पतवार को अलग कर सकती है। इतना ही नहीं इसे चलाने के लिए बिजली की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है। इस नवाचार के लिए प्रिंस को सम्मानित किया गया प्रतिष्ठित 'सीएसआईआर इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रन' से

Related Videos