Vigyanveer I Sensors for Senior Citizens by Sanchit Shandilya I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले छात्र संचित शांडिल्य की, जिनका अनोखा नवाचार मेट्रो और बसों में बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के खड़े हो कर यात्रा करने की समस्या को करेगा हल। इस नवाचार की बदौलत बुज़ुर्गों के लिए आरक्षित सीटों पर सिर्फ बुज़ुर्ग ही बैठ पाऐंगे कोई और नहीं। अपने इस नवाचार के लिए संचित को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos