Vigyanveer I Paddy Filling Machine by M Abhishek I Winner of Inspire Awards Manak by DST, Govt of India (H)

#Vigyanveer #विज्ञानवीर #inspireawardproject #inspireaward विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात तेलंगाना राज्य के एक छोटे से गांव में रहने वाले छात्र एम. अभिषेक की, जिन्होंने बनाई एक ऐसी मशीन जिससे चुटकी बजाते ही अनाज को बोरियों में भरा जा सकता है और वो भी बगैर ज़्यादा मेहनत के। ये नवाचार न केवल किसानों का समय बचाता है बल्कि अनाज को लोड करने में होने वाले परिश्रम को भी कम करता है। अपने इस अनोखे नवाचार के लिए एम अभिषेक को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड मानक से

Related Videos