Vigyanveer I Mini Rotavator by Arjun Sonkar I CSIR Innovation Award for School Children (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रहने वाले छात्र अर्जुन सोनकर की, जिन्होंने हाथों से खेतों की गुड़ाई करने वाले किसानों की मुश्किलों को समझा और बना डाला एक ऐसा मिनी रोटावेटर जिससे उन छोटी और संकरी जगहों पर भी आसानी से खेतों की गुड़ाई की जा सकती है जहां बड़ा ट्रैक्टर नहीं पहुंच सकता। इस नवाचार के लिए अर्जुन को सम्मानित किया गया प्रतिष्ठित 'सीएसआईआर इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रन' से

Related Videos