Supercomputing Facility at NABI (H)

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में मोहाली स्थित राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में सुपरकंप्यूटिंग सुविधा का शुभारंभ किया । पुणे स्थित सी-डैक की भागीदारी में राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के अंतर्गत स्थापित उन्नत 650 टेराफ्लॉप्स सुपरकंप्यूटिंग की यह सुविधा टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ, बिग डेटा और अन्य प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में काम कर रहे 75 अभिनव स्टार्ट-अप्स के लिए एक सुविधा प्रदाता के रूप में काम करेगी। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह सुविधा एनएबीआई और नवोन्मेषी एवं अनुप्रयुक्त जैव-प्रसंस्करण केंद्र सीआईएबी में कृषि व पोषण जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित किए जा रहे अंतर्विषयक अत्याधुनिक अनुसंधान की जरूरतों को पूरा करने में मददगार होगी। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'डिजिटल इंडिया' पहल के तहत दो डिजिटल कार्यशील मंच एनएबीआई-लैबीफाई और एनएबीआई व सीआईएबी में ई-ऑफिस की भी शुरुआत की गई है। लैबीफाई एक अनूठा सॉफ्टवेयर है, जो उन निधियों की सीधी निगरानी की सुविधा प्रदान करता है, जो उपकरण की खरीद, उपभोग्य सामग्री, मानव संसाधन, बाहरी परियोजनाओं आदि के लिए मंजूर की गई हैं।

Related Videos