Avatar Robot - (H)

तकनीकी विकास किस तरह मानव जीवन को आसान बना रहा है इसकी एक मिसाल जर्मनी में देखने को मिली। जर्मनी के बर्लिन में एक बीमार बच्चे की जगाह अवतार रोबोट को स्कूल भेजा गया। यह सात वर्षीय छात्र फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है जिसकी वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा था । बर्लिन की स्थानीय काउंसिल की पहल पर रोबोट द्वारा समाधान निकाला गया यह रोबोट बच्चे की जगह स्कूल में बैठता है और इस रोबोट के माध्यम से बच्चा घर बैठे न सिर्फ़ क्लास अटेंड करता है बल्कि अपने दोस्तों से भी संपर्क में रहता है। ये अवतार रोबोट व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए बिना भी, दूर से संचालित किए जा सकते हैं। खास बात है कि यह व्यक्ति के हर भाव, को प्रदर्शित करने में भी सक्षम हैं।

Related Videos