Humanoid Robot (H)

एक भारतीय शिक्षक ने देश की अर्धमानवीय रोबोट विकसित करने में सफलता प्राप्त की है। सोफिया रोबोट की तर्ज़ पर तैयार ये स्वदेशी रोबोट शालू 9 भारतीय और 38 विदेशी भाषाओं में हर तरह के मुद्दों पर बात कर सकती है । आईआईटी मुंबई के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर साइंस के शिक्षक दिनेश पटेल ने इस रोबोट का निर्माण किया है। देश में ख्याति पा चुकी ये स्वदेशी महिला रोबोट हाथ मिलाने, खुशी, क्रोध, जलन, हंसी-मजाक जैसी मानवीय संवेदनाओं को न सिर्फ समझ सकती है, बल्कि उसके अनुरूप व्यवहार भी करती है।

Related Videos