New Species of Onion (H)

वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में प्याज़ की एक नई प्रजाति की पुष्टि की है। इस पौधे की खोज आईसीएआर- नेशनल ब्यूरो ऑफ़ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज के शोधकर्ताओं द्वारा 2019 में की गई थी। हालांकि इसका इस्तेमाल स्थानीय लोगों द्वारा पहले से किया जा रहा था। अब विज्ञान द्वारा इस पौधे की पहचान एलियम की नई प्रजाति के रूप में की गई है। इस प्रजाति को शोधकर्ता और एलियम संग्राहक रहे वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ. कुलदीप सिंह नेगी के नाम पर एलियम नेगियनम नाम दिया गया है।

Related Videos