IIT-K Develops Soil Testing Device (H)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के शोधकर्ताओं ने एक नया भू-परीक्षण उपकरण विकसित किया है । यह प्रोर्टेबल उपकरण महज़ 90 सेकेंड में मिट्टी के स्वास्थ्य का पता लगा सकता है । एम्बेडेड मोबाइल एप्लीकेशन आधारित इस उपकरण के माध्यम से आम किसान भी अपनी मिट्टी की जांच कर उर्वरक की मात्रा तय कर सकते हैं । यह स्वदेशी उपकरण भारतीय किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार हो सकता है ।

Related Videos