ARI, Pune Developed Biofortified, High Protein Wheat Variety (H)

पुणे स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आघारकर अनुसंधान संस्थान ने बायोफोर्टीफाइड, उच्‍च प्रोटीन वाली गेहूं की किस्‍म विकसित की है। पिछले दो साल में तेज़ी से किसानों के बीच प्रचलित हो रही ये क़िस्म, अपने कीट और रोग विरोधी गुण और उच्च उपज क्षमता के चलते किसानों की आय बढ़ा रही है। साथ ही गेहूं की यह क़िस्म राष्ट्रीय पोषण अभियान में भी सहायक साबित हो सकती है ।

Related Videos