Vigyanveer I Low Cost Rope Making Machine by Marisetty Durga I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाली एक छात्रा एम. दुर्गा की, जिन्होंने हाथों से रस्सी बनाने का काम करने वाले ग्रामीणों की मुश्किलों को देखकर बना डाली एक अनोखी मशीन। इस मशीन की मदद से कम मेहनत में ज़्यादा रस्सी का उत्पादन किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस मशीन को बनाने में आने वाली लागत भी बहुत कम है। इस नवाचार के लिए एम. दुर्गा को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos