Vigyanveer I Mathematical Modelling in Swachh Bharat by Bobbili Ramesh I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में समझिए, क्या है टॉयलेट का गणित ? कैसे आंध्र प्रदेश के विज़ियानगरम में रहने वाले एक छात्र बोबिली रमेश ने गणित के एक साधारण फॉर्मूले से खोज निकाला एक ऐसा अनोखा तरीका जिससे कम से कम जगह में ज़्यादा से ज़्यादा टॉयलेट का निर्माण किया जा सकता है और स्वच्छ भारत अभियान का फायदा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद की जा सकती है। अपनी इस अनोखी खोज के लिए रमेश को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से