Vigyanveer I Eco-Friendly Preservative Tablet by Mahak Jain I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात, मध्य प्रदेश के नीमच में रहने वाली छात्रा महक जैन की, जिन्होंने हर घर में आमतौर पर मिलने वाली सामग्री को मिला कर बना डाली ऐसी खास गोली जिसे अनाज में डालकर उसे कीड़ों से बचाया जा सकता है और अनाज को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। इन गोलियों में न ही कोई कीटनाशक मिलाया गया और न ही कोई केमिकल, इसीलिये इनसे सेहत और पर्यावरण को भी कोई खतरा नहीं है। इस नवाचार के लिए महक को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos