Vigyanveer I Feeding chamber by Jumidi Anjanna I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात तेलंगाना के रहने वाले एक छात्र जुमीदी अंजना की, जिन्होंने छोटे बच्चों की माताओं की मुश्किलों को समझा और बना डाला एक ऐसा अनोखा फीडिंग चैम्बर जिसके अंदर माताएं सार्वजनिक स्थलों पर भी अपने बच्चों को स्तनपान करवा सकती हैं। इस फीडिंग चैंबर की खासियत ये है कि इसे फोल्ड कर के कहीं पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इस नवाचार के लिए जुमीदी अंजना को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos