Silica Nanoparticles For Better Drug Delivery Systems (H)

सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेज, बेंगलुरु के शोधकर्ताओं ने ऐसे सिलिका नैनोपार्टिकल्स विकसित किए हैं जो बेहतर दवा वितरण प्रणाली डिज़ाइन करने में मददगार हो सकते हैं । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इस स्वायत्त संस्थान ने यह शोध सीएसआईआर की राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के सहयोग से पूरा किया है । इस शोध से न सिर्फ़ दवाओं को ज़रूरी मात्रा में टार्गेट प्वाइंट तक पहुंचाया जा सकता है बल्कि दवाओं के साइड इफेक्ट्स को भी कम से कम किया जा सकता है ।

Related Videos