Research on Alzheimer’s by NBRC (H)

अल्जाइमर यानि भूलने वाला रोग, ज्यादातर बूढ़ापे में होने वाले इस रोग में याददाश्त में कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना जैसे कई लक्षण शामिल हैं। अल्ज़ाइमर का अभी तक कोई सटीक निदान भी नहीं मिल सका है। गुड़गांव के मानेसर स्थित नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञों ने एक उपचार विकसित किया है जिससे अल्जाइमर का सही आंकलन कर इसे ठीक किया जा सकता है। दरअसल अल्ज़ाइमर दिमाग़ में पाए जाने वाले ग्लूटाथाइन नाम के एंटीऑक्साइड की मात्रा कम होने से होता है । जिससे दिमाग़ की कोशिकाओं का कुछ हिस्सा काम करना बंद कर देता है और वक्त के साथ साथ कोशिकाएं निष्क्रीय हो जाती हैं ।

Related Videos