Sehat KI Baat: Transforming Healthcare through Technology (H)

कोविड-19 महामारी के इस दौर में कई चीज़ें बदल गई हैं। कामकाज, साफ़-सफ़ाई से लेकर खान-पान, रहन-सहन और वर्जिश आदि के तौर-तरीक़े पूरी तरह बदल गए हैं। अगर एक चीज़ नहीं बदली है, तो वो है - खुद को हर हाल में स्वस्थ एवं सेहतमंद रखने की हमारी प्रतिबद्धता। स्वस्थ भारत के सपनों को हम तभी साकार कर पाएंगे जब हम सब अच्छी सेहत का संकल्प लेंगे। स्वास्थ्य के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत आगे बढ़ चला है. फिर भी, अपने देश में अधिकांश लोग ऐसे हैं जो अपनी कमाई का एक-चौथाई दवा-चिकित्सा पर खर्च करते हैं. ऐसे में, सेहत की बात बेहद ज़रूरी है, ताकि हमारा मन मजबूत रहे और तन उमंग और तरंग से भरपूर एवं तंदुरुस्त रहे. आज 'सेहत की बात' कार्यक्रम में चर्चा का विषय है - नयी तकनीक लाएगी स्वास्थ्य क्रांति और हमारे आज के विशेषज्ञ हैं - डॉ. मनीष सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, अपोलो अस्पताल, दिल्ली, डॉ. हितेश वर्मा, एडिशनल प्रोफेसर, ईएनटी, एम्स, दिल्ली, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, अस्सिटेंट प्रोफेसर, दन्त चिकित्सा विभाग, एम्स, दिल्ली और डॉ. श्वेता, वरिष्ठ दन्त चिकित्सक, दिल्ली

Related Videos