Sehat Ki Baat: Keep Your Eyes Healthy (H) 07/06/2022

जून महीने की झुलसा देने वाली गर्मी, चिलचिलाती धूप और लू के थपड़े से ना सिर्फ डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक्स की समस्या बढ़ा दी है, बल्कि इससे आंखें भी बुरी तरह प्रभावित होती हैं. आँखों का जब गर्म हवाओं से सामना होता है, तब सबसे ज्यादा लोग ड्राई आइज, दर्द, एलर्जी, चुभन, कोर्निया में समस्या आदि से परेशान होते हैं. सनबर्न सिर्फ त्वचा को ही नहीं होती है, बल्कि नुकसानदायक यूवी किरणें आंखें की कोर्निया को भी जला सकती है. ऐसे में जानना ज़रूरी है कि खासतौर पर गर्मियों में आंखों को स्वस्थ रखने के तरीके क्या हैं ? मोतियाबिंद क्यों होता है और क्या है इसका इलाज ? डायबिटिक मैक्युलर एडिमा यानी डीएमई के खतरे से कैसे बचें ? आंखों का विशेष ख्याल रखने के लिये हमें क्या-क्या करना चाहिये ? इन तमाम दिलचस्प सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रही हैं एम्स नई दिल्ली के नेत्र रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. शिखा गुप्ता।

Related Videos