Sehat Ki Baat: - How to Protect Skin from Fungal Infection? (H) 09/08/2022

बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन बड़ी तेजी से फैलता है। अक्सर गीले कपड़े पहने रहने से शरीर में फोड़े-फुंसी, खुजली संबंधी परेशानियाँ बढ़ जाती हैं। लेकिन त्वचा संबंधी रोगों के लिये सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि कुछ ग़लत आदतें भी ज़िम्मेदार होती हैं - जैसे खानपान में अनियमितता, पोषक तत्वों की कमी और अधिक मात्रा में स्टेरोयड का प्रयोग। आप ये ज़रूर जानना चाहेंगे कि फंगल इंफेक्शन से कैसे बचाएं अपनी त्वचा को ? बरसात के मौसम में त्वचा की देखभाल कैसे की जाय ? क्या त्वचा का रंग बदलना आपके अंदर पनप रही किसी बीमारी की ओर इशारा करता है? त्वचा पर सफेद धब्बे क्यों बन जाते हैं और क्या है इसका इलाज ? त्वचा की चमक बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीके क्या हो सकते हैं ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - एम्स नयी दिल्ली के डर्मेटोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. कौशल वर्मा।

Related Videos