Sehat Ki Baat: How is Omicron Different from Other Variants of Corona? (H)

वैश्विक महामारी कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुई है। कोरोना वायरस के नए स्वरूप - ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं - ओमीक्रॉन से जुड़े लक्षण क्या-क्या हैं ? ओमाइक्रोन और डेल्टा के लक्षणों में अंतर ? आखिर कोरोना के अन्य वैरिएंट से कैसे अलग है ओमिक्रोन? इसका पता कैसे लगाया जाता है कि कोई मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित है या ओमिक्रोन वेरिएंट से? डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट का मिश्रण - डेल्मीक्रॉन कितना खतरनाक है ? क्या RT-PCR टेस्ट से ओमिक्रोन वेरिएंट का पता चलता है? बूस्टर डोज़ क्या है और ये कितना ज़रूरी है ? इम्यूनिटी बढ़ाने के क्या-क्या तरीके हैं ? क्या ओमिक्रोन कोरोना वायरस का अंतिम रूप है? यानी क्या कोरोना महामारी अब एंडेमिक बन जाएगी ? सवाल और भी हैं...और इनके विश्वसनीय जवाब जानने के लिये देखिये कार्यक्रम 'सेहत की बात'. हमारे आज के विशेषज्ञ हैं - मनधानिया अस्पताल, नागपुर के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुशील मनधानिया, अपोलो अस्पताल दिल्ली के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. दोदुल मंडल, आईआरसी के अध्यक्ष डॉ.एसएससी चक्र राव और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर ईएनटी डॉ. सुशील अग्रवाल।

Related Videos