Sehat Ki Baat: Dental Health & Beauty (H) 30/08/2022

दांतों की करे हिफाज़त, मोती-सा चमकाये - किसी ख़ास ब्रांड के दंत मंजन से मुखरा खिल-खिल जाये। हमने इतनी बार ये विज्ञापन सुना है कि जैसे हम सबके मन में ये बात घर कर गयी हो। मगर क्या हम जानते हैं कि दांतों का स्वास्थ्य और दांतों का सौंदर्य दुरुस्त रखने के लिये हमें किन बातों पर ध्यान रखना चाहिये ? मुंह से बदबू आने के क्या कारण हो सकते हैं ? और इस समस्या का समाधान क्या है ? मसूड़ों में सूजन हो जाये तो क्या करना चाहिये ? दांत में सेंसिटिविटी की समस्या से कैसे मिले छुटकारा ? विसडम टूथ यानि अक्ल दाढ़ क्या होती है ? इसे कब निकलवाना चाहिये और इसे निकलवाने के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिये ? दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाने का क्या तरीका है ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - एम्स नई दिल्ली के ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेसियल सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. राहुल यादव, एम्स नई दिल्ली के दंत चिकित्सा विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति नंदा, एम्स नई दिल्ली के दंत चिकित्सा विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ शर्मा और कंसल्टेंट डेंटल सर्जन डॉ. श्वेता वर्मा।

Related Videos