Professor Damodar Dharmanand Kosambi- Renowned mathematician (H)

प्रोफेसर दामोदर धर्मानंद कोसंबी प्योर और एप्लायड मैथमेटिक्स के अलावा थियोरेटिकल स्टैटिक्स के विशेषज्ञ थे। उनका जन्म के 31 जुलाई 1907 को गोवा के कोसबेन में हुआ था । प्रोफेसर कोसंबी ने खाद्य फसलों के पूर्वानुमान और उद्योगों में गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सांख्यिकीय पद्धति प्रतिपादित की। इन पद्धतियों को पंचवर्षीय योजनाओं में भी शामिल किया गया।

Related Videos