Dr. Yelavarthy Nayudamma: The People’s Scientist (H)

येलवर्थी नायुदम्मा एक केमिकल इंजीनियर और वैज्ञानिक थे जिनका जन्म आंध्र प्रदेश के एक सुदूर गांव में हुआ था। उनका सपना शिक्षा का उद्योग और अनुसंधान प्रयोगशालाओं के साथ समन्वय बैठाना था जिससे कि वंचित वर्ग को इसका लाभ मिल सके। इस अभियान ने उन्हें आम लोगों के वैज्ञानिक की उपाधि दी। लेकिन डॉ. नायुदम्मा हमेशा अपने आप को जन्म से एक किसान और व्यावसायिक रूप से एक मोची बुलाते थे। सीएसआईआर की आठ प्रयोगशालाओं जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, वॉटर, इंस्ट्रुमेंटेशन, और स्ट्रक्टरल इंजीनियरिंग को एक साथ लाने का श्रेय डॉ. नायुदम्मा को जाता है जिससे संस्थानों को मजबूती मिली ।

Related Videos