Nucleic Acid Based Testing Technology (H)

कोरोना के खिलाफ़ जंग में एक और उपलब्धि के तौर पर अब आईआईटी खड़गपुर का नाम जुड़ गया है। 21 अप्रैल को संस्थान ने कोरोना काल में विकसित अपने नवीन नैदानिक जांच उपकरण कोविरैप का ग्लोबल लॉन्च किया। चरण बद्ध आईसो-थर्मल न्यूक्लिक एसिड आधारित इस परीक्षण तकनीक द्वारा कोविड-19 सहित अन्य रोगजनकों की भी त्वरित जांच की जा सकेगी। ख़ास बात ये कि, अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी भी इस उपकरण द्वारा कहीं भी कोरोना की नैदानिक जांच कर सकते हैं ।

Related Videos