Novel Procedure To Treat Eye Cancer (H)

नई दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल संस्थान ने नेत्र कैंसर के इलाज के नए तरीके को पेश किया है । अस्पताल के नेत्र रोग और कैंसर रोग विशेषज्ञों की टीम ने एक चार साल के बच्चे की आंख पर प्लाक ब्रेकीथेरेपी की सफल प्रक्रिया पूरी की। कैंसर के चलते यह बच्चा अपनी बाईं आंख की रोशनी खो चुका था और पूरी तरह दृष्टिबाधित होने की कगार पर पहुंच गया था। चिकिस्ता दल द्वारा यह सर्जरी स्थानीयकृत रेडिएशन इलाज प्रक्रिया का इस्तेमाल करके की गई।

Related Videos