Dr P M Bhargava: Father of Modern Biology (H)

डॉ पुष्पमित्र भार्गव आधुनिक जीव-विज्ञान के पितामह कहे जाते हैं। अपना शोध करियर उन्होंने हैदराबाद की क्षेत्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला से शुरू किया। वर्ष 1953 में वे पोस्ट ड़ॉक्टरेट फेलोशिप पर अमेरिका गए जहां उन्होंने कैंसर की दवा के विकास में महत्वपूर्ण शोध किया। वर्ष 1977 में उन्होंने हैदराबाद में कोशिकीय एवं आण्विक जीव-विज्ञान केन्द्र की स्थापना की जिसके वे निदेशक भी रहे।

Related Videos