Ultra-Sensitive Sensor To Detect Arsenic (H)

मोहाली स्थित राष्ट्रीय कृषि, खाद्य जैवप्रौद्योगिकी संस्थान ‘नाबी’ के वैज्ञानिक ने एक अत्यंत-संवेदनशील सेंसर विकसित किया है। उपयोग में आसान यह सेंसर 15 मिनट में भोजन या पानी में मौजूद आर्सेनिक का पता लगा सकता है । आर्सेनिक संदूषण आम जन के स्वास्थ्य से जुड़ा एक चिंताजनक मुद्दा है । यह नवीन सेंसर लोगों को हानिकारक तत्वों का पता लगाने का एक किफायती विकल्प उपलब्ध कराएगा ।

Related Videos