Maps in Braille for Visually Challenged (H)

देश के दृष्टिबाधित छात्र बहुत जल्द उन्नत तकनीक द्वारा निर्मित ब्रेल मानचित्रों का उपयोग कर सकेंगे । मौजूदा ब्रेल मैप्स की बहुत कम समय में ही पठनीयता और महसूस करने की शक्ति खत्म हो जाती है, इसे देखते हुए राष्ट्रीय एटलस एवं थिमैटिक मानचित्रण संगठन ने अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डिजिटल एम्बॉसिंग तकनीक का उपयोग कर मानचित्र निर्माण यूनिट तैयार की है । इस तकनीक से क्षेत्रीय भाषाओं में भी विभिन्न राज्यों के ब्रेल मानचित्र तैयार किए जाएंगे जो उपयोग में आसान और ज्यादा टिकाऊ भी होंगे

Related Videos